madhumakhi se jude rochak tahtye

madhumakhi se jude rochak tahtye

madhumakhi se jude rochak tahtye |  मधुमक्खी से जुड़े रोचक तथ्य 


ये हमारे जीवन के लिए कितनी जरूरी हैं इसका हमें अंदाजा भी नहीं होगा. आइए हम आपको बताते हैं मधुमक्खियों से जुड़े हुए कुछ रोचक तथ्य जिन्हें जानकार हैरान रह जायेंगे आप.


1 .दोस्तों मधुमक्खी एक बड़ा ही छोटा सा और सुन्दर सा जीव  है जो दिखने मैं जितना सुन्दर है उतना ही फुर्तीला भी है मधुमक्खी के काम करने की क्षमता एक इंसान से कई अधिक होती है साथ ही इसकी देखने, सुनने, सूंघने और छूने की शक्तिया बड़ी विचित्र होती है साथ ही दोस्तों क्या आप जानते है की मधुमक्खी किसी भी तरह के नरम और ठोस पदार्थो को  जमा सकती है 

2 . दोस्तों क्या आप ये भी जानते है की मधुमक्खियां अपना घर बनाने के लिए जिस लसदार पदार्थ का उपयोग करती है उसको वह खुद अपने शरीर से उत्पन करती है 

3 .मधुमक्खियों के छतो मैं करीब छः अवस्थाय होती है 
    - वसंत ऋतू की जाग्रति 
    -निर्माण और दल गमन 
    - नवीन नगर का स्थापन 
    - जन्म , युद्ध और युवा रानी का वैवाहिक उड़ान 
    - नरो (males)को मरना 
    -शरद ऋतू की नींद का शुरू होना 
मधुमक्खियों का एक नया साल अप्रैल से शुरू होकर सितंबर के आखिर मैं ख़त्म हो जाता है और इन्ही छः महीनो मैं उनका एक साल पूरा हो जाता है जिसमे वे उनका हर काम हो जाता है जिस प्रकार हम इंसान अपने एक साल मैं अपना हर काम कर लेते है 
rani madhumakhi | jankari everything
Honey bee queen

4 . दोस्तों जिस प्रकार हर देश का एक नियम और कानून होता है और हर व्तक्ति का अपने देश के लिए कोई न कोई योगदान होता है उसी प्रकार मधुमक्खी के छते मैं भी कुछ इसी तरह के नियम और कानून होते है 
  जैसे :- एक रानी जो अपनी सारी प्रजा की माता होती है 
         - बोहोत सारे मजदुर जो पुरे छते की मरम्त और माल ढुलाई का काम करते है साथ ही अंडो को और बच्चो की देख रेख भी करते है 
        - और कई सेकड़ो नर (males) जिनमे से एक और केवल एक ही नई रानी का पति चुना जायगा जबकि पुरानी रानी अपनी मर्ज़ी से किसी और स्थान को चली जायगी 

5 . दोस्तों मधुमक्खियों से जुडी एक बात ये भी है हर मक्खी एक भीड़ में रहने वाला जीव  है वो सिर्फ जमात मैं ही जिन्दा रह सकती है जिस प्रकार  पानी में गोता लगाने वाले तैराक के लिए यह जरुरी है की वो पानी के ऊपर आकर हवा मैं साँस ले जाये करे उसी प्रकार मधुमक्खी के लिए भी ये जरुरी है की वो समय समय पर अपने छते पर भीड़ को सूंघ जाये करे | आप उसे भीड़ से अलग क्र दीजिये फिर आप उसे चाहे जितना अधिक खाना दे और चाहे जितनी अच्छी अनुकूल उपस्तिथि मैं कर दे लेकिन वह थोड़े दिन मैं मर जायगी | न तो भूख से , न ही ठण्ड से बल्कि अकेले रहने से उसके लिए जितना जरुरी शहद है उतना ही उसके लिए मधुमक्खियों की भीड़ भी जरुरी है 

6. दोस्तों क्या आप जानते है की जैसे है ही नई रानी छते मैं अण्डे देना शुरू करती है तो उसके बाद छते की सभी मक्खिया एक झुण्ड बनाकर पुरानी रानी के चिपट जाती है जिसके करना रानी मर जाती है असल मैं होता ये है की जैसे ही सारी मक्खिया रानी के चारो और आकर उसको फसा लेती है तो झुंड की सारी मक्खिया अपने पंखो को फड़ फडाती है रानी के  तापमान तेजी से बढ़ने लगता है और जिससे रानी मर जाती है 

7.  मधुमक्खियों को देखते ही हम डर जाते हैं कि कहीं हमें अपने डंक से चोट न पहुँचा दें लेकिन मधुमक्खियों के बारे में बारे में कुछ बातें हैं जो हमें जाननी चाहिए. मधुमक्खी सबसे ज्यादा मेहनत करने वाली प्रजातियों में आती है.


8 .क्या आप ये जानते थे की पूरे विश्व में मधुमक्खियों की 20,000 से ज्यादा प्रजातियाँ है लेकिन इनमें से सिर्फ 4 ही शहद बना सकती है.

9 .एक छत्ते में 20 से 60 हजार मादा मधुमक्खियाँ, कुछ सौ नर मधुमक्खियाँ और 1 रानी मधुमक्खी होती है. इनका छत्ता मोम से बना होता है जो इनके पेट की ग्रंथियों से निकलता है.

10 . क्या आप जानते है की मधुमक्खी धरती पर अकेली ऐसी insects है जिसके द्वारा बनाया गया भोजन मनुष्य द्वारा खाया जाता है. और आपको ये जानकर हैरानी होगी की केवल मादा मधुमक्खी ही शहद बना सकती है और डंक मार सकती है. नर मधुमक्खी (drones) तो केवल रानी के साथ सेक्स करने के पैदा लिए होते है.

rani-makhi | jankari everything
honey-bee



11 . मधुमक्खी 24KM/H की रफ्तार से उड़ती है और एक सेकंड में 200 बार पंख हिलाती है. मतलब, हर मिनट 12,000 बार. इसके साथ ही मधुमक्खियों में कुत्तों की तरह ही बम ढूँढने की शक्ति भी होती है. इनमें 170 तरह के सूंघने वाले रिसेप्टर्स होते हैं जबकि मच्छरों में सिर्फ 79 ही होते हैं.

12 . मधुमक्खी फूलों की तलाश में छत्ते से 10 किलोमीटर दूर तक चली जाती है. यह एक बार में 50 से 100 फूलों का रस अपने अंदर इकट्ठा कर सकती है. इनके पास एक एंटिना टाइप छड़ी होती है जिसके जरिए ये फूलों से '' चूस लेती है.

' का कुछ भाग इनके भोजन के रूप में चला जाता हैं और बाकी भाग से ये शहद बनाकर वापस निकाल देती हैं जिसे कुछ लोग उल्टी भी कहते है.

1 किलो शहद बनाने के लिए पूरे छत्ते को लगभग 40 लाख फूलों का रस चूसना पड़ता है और 90,000 मील उड़ना पड़ता है, यह धरती के तीन चक्कर लगाने के बराबर है.

13. पूरे साल मधुमक्खियों के छत्ते के आसपास का तापमान 33°C रहता है. सर्दियों में जब तापमान गिरने लगता है तो ये सभी आपस में बहुत नजदीक हो जाती है ताकि गर्मी बनाई जा सके. गर्मियों में ये अपने पंखों से छत्ते को हवा देते है आप कुछ दूरी पर खड़े होकर इनके पंखो की '' जैसी आवाज सुन सकते है.

एक मधुमक्खी अपनी पूरी जिंदगी में चम्मच के 12वें हिस्से जितना ही शहद बना पाती है. इनकी जिंदगी 45 दिन की होती है.

नर मधुमक्खी, सेक्स करने के बाद मर जाती है. क्योंकि सेक्स के आखिर में इनके अंडकोष फट जाते है.

नर मधुमक्खी यानि Drones का कोई पिता नहीं होता बल्कि सिर्फ माता होती है, क्योंकि ये unfertilized eggs से पैदा होते है. ये वो अंडे होते है जो रानी मधुमक्खी बिना किसी नर की सहायता के स्वयं अकेले पैदा करती है.

14. शहद में '' की मात्रा ज्यादा होने की वजह से यह चीनी से भी 25% ज्यादा मीठा होता है.

15. शहद, हजारों साल तक भी खराब नही होता. यह एकमात्र ऐसा फूड है जिसके अंदर जिंदगी जीने के लिए आवश्यक सभी चीजें पाई जाती है: Enzymes: इसके बिना हम सांस ली गई आक्सीजन का भी प्रयोग नही कर सकते, Vitamins: पोषक तत्व, Minerals: खनिज पदार्थ, पानी आदि . यह अकेला ऐसा भोजन भी है जिसके अंदर '' नाम का एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो दिमाग की गतिविधियाँ बढ़ाने में सहायक है.

16. रानी मधुमक्खी पैदा नही होती बल्कि यह बनाई जाती है. यह 5-6 दिन की होते ही सेक्स करने के लायक हो जाती है. ये नर मधुमक्खी को आकर्षित करने के लिए हवा में '' नाम का केमिकल छोड़ती है. जिससे नर भागा चला आता है फिर ये दोनों हवा में सेक्स करते है.

रानी मधुमक्खी की उम्र 5 साल तक हो सकती है. यह छत्ते की अकेली ऐसी मेम्बर है जो अंडे पैदा करती है. यह गर्मियों में बहुत बिजी हो जाती है क्योंकि इस समय छत्ते की जनसंख्या maximum हो जाती है. ये जिंदगी में एक ही बार सेक्स करती है और अपने अंदर इतने स्पर्म इकट्ठा कर लेती है कि फिर उसी से पूरी जिंदगी अंडे देती है. यह एक दिन में 2000 अंडे से सकती है. मतलब, हर 45 सेकंड में एक.

मात्र 28 ग्राम शहद से मधुमक्खी को इतनी शक्ति मिल जाती है कि वो पूरी धरती का चक्कर लगा देगी.

17. धरती पर मौजूद सभी जीव-जंतुओं में से, मधुमक्खियों की भाषा सबसे कठिन है. 1973 में 'Karl von Frisch' को इनकी भाषा "" को समझने के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था.

एक छत्ते में 2 रानी मधुमक्खी नहीं रह सकती, अगर रहेगी भी तो केवल थोड़े समय के लिए. क्योंकि जब दो queen bee आपस में मिलती है तो वे दोस्ती करने की बजाय एक दूसरे पर हमला करना पसंद करती है. और ये तब तक जारी रहता है जब तक एक की मौत न हो जाए.

मानव जीवन भी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा. क्योंकि धरती पर मौजूद 90% खाद्य वस्तुओं का उत्पादन करने में मधुमक्खियों का बहुत बड़ा हाथ है. बादाम, काजू, संतरा, पपीता, कपास, सेब, काॅफी, खीरे, बैंगन, अंगूर, कीवी, आम, भिंडी, आड़ू, नाशपाती, मिर्च, स्ट्राबेरी, किन्नू, अखरोट, तरबूज आदि का परागन मधुमक्खी द्वारा होता है.

जबकि गेँहू, मक्कें और चावल का परागण हवा द्वारा होता है. इनके मरने से 100 में 70 फसल तो सीधे तौर पर नष्ट हो जाएगी, यहाँ तक कि घास भी नही उगेगा. महान वैज्ञानिक '' ने भी कहा था कि अगर धरती से मधुमक्खियाँ खत्म हो गई तो मानव प्रजाति ज्यादा से ज्यादा 4 साल ही जीवित रह पाएगी.

hello everyone my name is ROHIT DIGWAL and i am from new delhi India

0 Comments:

Please do not enter any spam link in the comment box