हैलो दोस्तो कैसे हो आप सब आप सभी का एक बार फिर Jankari Everything पर स्वागत है ।
दोस्तो आप ने पिछली पोस्ट पडी हो तो आपको याद होगा की उसमे हमने बाघ (Tiger) के बारे में बात की थी ।
दोस्तो आप ने पिछली पोस्ट पडी हो तो आपको याद होगा की उसमे हमने बाघ (Tiger) के बारे में बात की थी ।
तो दोस्तो आज हम जानेगे बिल्लियो के कुछ तथ्य और उससेजुडडी रोचक जानकारियाँ तो आइए दोस्तो शुरु करते है ।
बिल्लियो से जुडे कुछ अनोखे तथ्य
1. बिल्ली पूरी दुनिया मे पायी जाती है जहां मनुष्य आबादी रहती है।
2. बिल्ली के एक पुँछ और चार पैर होते है। बिल्ली के पैर के पँजे के नाखून बहुत नुकीले होते है जिससे शिकार को आसानी से पकड़ लेती है। बिल्ली के आगे के दोनों पैरों में पांच पांच उंगलियां और पीछे के पैरों में चार चार चार चार उंगलियां होती है।
3. जहाँ तक आप सब जानते है की शेर के पंजे और दांत तेज और नुकीले होते है उसी तरह बिल्ली के पंजे की तरह उसके दांत भी नुकीले होते है क्योंकि ये दोनों एक जाती से सम्बन्ध रखते है
5. बिल्ली की आंखे टाइगर की तरह डरावनी होती है और इनकी आंखों का कलर भूरा होता है। पर कई बिल्लियो की आँखे नीली और हल्की हरी भी होती है । लेकिन ऐसा कुछ ही बिल्लियो में देखने को मिलता है ।
Facts of cats |
6. सभी की बिलिया पालतू होती है जिसे दुनिया मे हर जगह पाला जाता है। यह मनुष्य की घनिष्ट मित्र की तरह होती है और हमारे परिवेश की सदस्य होती है। दुनिया मैं बीलिया सबसे ज्यादा नार्थ अमेरिका में पाली जाती है।
7. बिल्ली से जुड़ी कई मान्यताए और अपशकुन है जैसे बिल्ली का रास्ता काटना एक अपशकुन माना जाता है। और भी ऐसे बोहोत से अपशकुन है ।
8. बिल्ली एक आलसी प्रकृति का प्राणि है जो दिन में 14 घण्टे तक सोती ही रहती है। परंतू बिल्ली के कान , नाक , आँख सब चोकने रहते है ़
9. बिल्ली का मुख्य शिकार घरों में पाया जाने वाला चूहा है। बिल्ली चूहे की जन्मजात शिकारी होती है। यह बिल्ली का प्रिय भोजन भी है। हालाकि बिल्लिया गिल्हेरी और छोटे सापो और शहरो में पाऐ जाने वाले पक्षियो का भी शिकार करती है ।
10. बिल्ली की नजर बहुत तेज होती है और इसके सूंघने की शक्ति भी अधिक होती है जिससे यह शिकार को दूर से ही सूंघ लेती है। और साथ ही बिल्ली के कान भी बहुत तेज होते जो हल्की से हल्की आवाज भी बहुत आसानी से सुन लेते है। देखा जाऐ तो बिल्ली के कान रेडार का काम करती है । जिससे बिल्ली अंधेरे मे भी शिकार कर सकती है ।
11. आप ने सुना या देखा होगा की बीलिया कितनी भी ऊँची जगह से गिर जाये तब भी वह सही सलामत रहती है क्योकि बिलियो का शरीर बोहोत हल्का और लचीला होता है जिसके कारण अगर बिल्ली एक इमारत से भी गिर जाए तो उसे चोंट नही लगती है। इस हलके और लचीले शरीर के साथ बिलिया सकरी से सकरी और छोटी से छोटी जगहों से भी बोहोत आसानी से निकल जाती है
13. पूरी दुनिया चीन ही एक ऐसा देश है जहां बिलियो और कुत्तो को हर साल एक त्यौहार मैं एक स्वादिष्ट खाने के रूप मैं खाया जाता है
14. भारत मे काली बिल्ली को अपशकुन माना जाता है लेकिन इसके उलट जापान में काली बिल्ली दिखना शगुन होता है।
jankari about cats |
15. दोस्तों आप ने बिलियो को म्याऊ की आवाज अक्सर निकलते हुए सुना होगा लेकिन क्या आप ये जानते है की बिलिया करीब 100 तरह की आवाजें निकाल सकती है।
16. बड़ा ही रोचक तथ्य है कि अगर बिल्ली को चॉकलेट खाने दिया जाये तो इसकी मृत्यु भी हो सकती है।
17. दोस्तों बोहोत से जानवरो की आँखों मैं पलको के सेट है जैसे ऊंट की आँखों पर चार पलके होती है जो उसकी आँखों को रेत से बचती है ठीक उसी तरह बिल्ली की आंखों के ऊपर तीन पलके होती है।
18.अपने शेर को कभी डबे का दूध पीते तो नहीं देखा होगा लेकिन बिल्लियो के साथ इसका थोड़ा उल्टा है बिलिया शाकाहारी और मांसाहारी दोनों ही तरह की होती है। जिसे हम सर्वहारी भी बोलते है जो सब कुछ खाता हो
19. इंसानो की तरह बिल्लियां भी दांयी और बांयी हाथ की होती है। वेसे बिल्ली के हाथ नही होते है लेकिन वो अपने आगे के दोनों पैरों को हांथो की तरह इस्तेमाल करती है।
20. पालतू बिल्ली का जीवनकाल 15 वर्ष से ज्यादा होता है लेकिन जंगली बिल्ली का जीवनकाल 2 से 4 वर्ष ही होता है।
21. बिल्ली का गर्भकाल 64 दिन तक होता है और यह एक बार मे 4 से 7 बच्चो को जन्म देती है। जन्म के समय बिल्ली के बच्चे अंधे होते है।
22.आपको वैसे ये जानकर हैरानी होगी की सभी बिल्लीयो का पेशाब अंधेरे में भी चमकता है क्योकि बिल्ली के पेशाब मैं फॉस्फोरस होता है जो ऑक्सीजन के संपर्क मैं आते ही चमकता है तथा बिल्ली के मुंह मे मिठे की स्वाद इंद्री नही होती है जिससे बिल्ली को मीठे स्वाद का अनुभव नही होता है।
23. बिल्लियों के मूँछ भी होती है जिसमे करीब 12 के आसपास बाल होते है।
24. बिल्ली को दूध नही पिलाना चाहिए क्योंकि दूध में मौजूद लेक्टोज के कारण बिल्ली इसे नही पचा पाती है।
25. बिल्ली को रंग सही तरीके से नही दिखाई देते है। क्योकि बिल्लिया कलर बलाइंड (color blind) होती है ।
26. बिल्लीयो को कभी पसीना नही आता है और न ही बिल्लीयो को पानी मे भीगना भी अच्छा नही लगता है क्योंकि इससे उसका शरीर सही काम नही करता है। इसलिए अपने देखा होगा की बिलिया पानी से डरती है
27. प्राचीन मिस्र में बिल्ली को देवी की तरह पूजा जाता था और उस समय के मिस्रवासी बिल्ली के मरने पर अपनी आइब्रो मुंडवा लेते थे।
28. बिल्ली समुद्र का खारा पानी भी पी लेती है क्योंकि बिल्ली की किडनी में समुद्र का पानी फ़िल्टर हो जाता है।
0 Comments:
Please do not enter any spam link in the comment box