Horrible Dog Festival of china yulin | Lychee and Dog Meat Festival

Horrible Dog Festival of china yulin | Lychee and Dog Meat Festival

            


हैलो दोस्तो कैसे हो आप सब एक बार फिर आप सभी का स्वागत है । अपनी information और general Knowledge से भरी शब्दो की इस दुनिया में Jankari Everything पर जहाँ आज हम बात करेगे Dog Festival of china ( चीन में कुत्तो का त्योहार )  हम जानेगे इससे जुडे कुछ अजिबो गरीब तथ्यो के बारे मे । तो आइऐ दोस्तो शुरु करते है ।

       Horrible Dog Festival of china yulin | Lychee and Dog Meat Festival  

तो दोस्तो अगर आप चीन देश के बारे में नही जानते तो इस लाइन (Dog Festival of china) को पढ़ कर आपके दिमाग में क्या तस्वीर बनेगी ।
यही न कि चीन एक देश है । जहाँ (Dog Festival) कुत्तो का त्योहार मनाया जाता है जिसमे कुत्तो से जुडे खेल कुद के कार्य कर्म होते है । मतलब ये की इस त्योहार में कुत्तो को ही प्राथमिकता मिलती होगी लेकिन दोस्तो ऐसा नही  है ।
Dog-meat
China-Dog-fastival

दोस्तो चीन देश के बारे में कौन नही जानता । हम सब जानते है।  की चीन कितना विकसित देश है और ये अच्छी बात भी है । लेकिन दोस्तो चीन में जितनी अच्छाई है उससे बहुत अधिक बुराईया है ।
जहाँ पुरी दुनिया कुत्तो को इंसान के एक बोहोत अच्छे और वफादार दोस्त के रुप में देखती है। वही चीन उस वफादार दोस्त यानि कुत्तो को एक पकवान या एक खाने वाली चीज के अलावा कुछ नही समझते ।
इसलिए दोस्तो ये Dog festival किसी horrible festival से कम नही है ।


horrible-fastival-china
Yulin-festival

इस फेस्टिवल(Festival) को चीन में लीची और डॉग मीट फेस्टिवल या यूलिन डॉग मीट फेस्टिवल के नाम जाना जाता है ये चीन का एक हर साल मनाया जाने वाला उत्सव है जो यूलिन, गुआंग्शी, चीन में आयोजित किया जाता है जहाँ गर्मियों के संक्रांति के दौरान जिसमें त्यौहार के दौरान चीन के लोग कुत्तो का मांस और लीची खाते हैं।

दोस्तो इतना जानने के बाद आपको लगता होगा की यह त्योहार चीन में कई सौ सालो से चल रहा होगा लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की इस त्योहार की नीव 2009 में यूलिन में रखी गई थी और ये त्योहार चीन में हर साल 21 जून से 30 जून लगभग दस दिनों तक चलता है ।, जिसके दौरान हजारों कुत्तों की कथित तौर पर खपत होती है। इस त्योहार ने आलोचना को घरेलू और विदेश दोनों तरह से खींचा है।


stopped-killing-dog
stop-dog-meat-china

यह त्यौहार जून में गर्मियों के संक्रांति के दौरान यूलिन, गुआंग्शी, चीन में मनाया जाता है, कुत्ते का मांस और लीची खाने से। शुरुआत में, यह बताया गया कि उत्सव की प्रत्येक वार्षिक घटना के लिए लगभग 10,000 कुत्तों का उपभोग किया गया था। यह संख्या 2015 में घटकर 1,000 हो जाने का अनुमान है। त्योहारों के 10 दिनों के दौरान, कुत्तों को लकड़ी के बक्से और धातु के पिंजरों में परेड (दिखाने के लिए) किया जाता है और त्योहार के हिस्सेदारियो के द्वारा खाने के लिए कुत्तो को मारा और पकाया जाता है।



help-them
human's best friend 

त्योहार के आयोजकों का दावा है कि कुत्तों को मानवीय रूप से मार दिया जाता है और "कुत्ते को खाना पोर्क(सुअर का मांस) या गोमांस खाने से अलग नहीं होता है। हालांकि, अधिकारवादी कार्यकर्ता और प्रचारक दावा करते हैं कि जानवरों के साथ क्रूर व्यवहार किया जाता है। कुछ मीडिया आउटलेट्स ने आरोप लगाया है कि कुत्तों को जानबूझकर यातना दी जाती है या उनके मांस के स्वाद को बेहतर बनाने के लिए जिंदा ही उबला जाता है। कुछ अन्य रिपोर्टों में कहा गया है कि 2015 के बाद से उन आरोपों के लिए बहुत कम सबूत हैं। एक गवाह ने दावा किया कि खाए गए कुछ कुत्ते घरो के पालतू जानवर थे जो इस त्योहार के लिए चोरी होते हुए दिखाई दिए, उनके कॉलर को देखते हुए ये बात सामने आई ।


china-fastival
Dog meat


आइऐ दोस्तो इस त्योहार से जुडे कुछ अजिबो गरीब तथ्य भी जाने

1.Dog Festival की शुरुआत 2009 जून 21 को यूलिन, गुआंग्  ,चीन में हुई थी और ये कुत्तो पर हो रहा अत्याचार अभी भी बिना रोक टोक के चल रहा है ।

2.इस त्योहार के दौरान कुत्तो को बेरहमी से जिन्दा जलाया और उबाला जाता चीन के लोगो का           मानना है कि ऐसा करने से मांस का स्वाद बड़  जाता है ।

3.चीन के कुछ लोग इस त्योहार के लिए कुत्तो को पालते है और इस त्योहार में शामिल होते है ।

तो दोस्तो आज हमने जाना मानवता को हिलादेने वाले एक अजिबो गरीब त्योहार के बारे में दोस्तो आप इस त्योहार के लिए क्या सोच रखते है । मुझे जरुर बताए। 

hello everyone my name is ROHIT DIGWAL and i am from new delhi India

0 Comments:

Please do not enter any spam link in the comment box