Amazing facts about Animals | जानवरो से जुडी कुछ अनसुनी बाते और रोचक तथ्य

Amazing facts about Animals | जानवरो से जुडी कुछ अनसुनी बाते और रोचक तथ्य

Amazing facts about Animals | जानवरो से जुडी कुछ अनसुनी बाते और रोचक तथ्य

1. दोस्तो क्या आप जानते हो मेंढक उल्टी नही कर सकते अगर  वे ऐसा करते हैं तो उनका पेट बाहर निकल जाता है ।


2.क्या आप जानते है की सर्दियों में रेनडियर की आंखें नीली हो जाती है।

3.दोस्तो सांप एक ऐसा जीव है जिसके दिमाग में सीखने वाला भाग नहीं होता इसलिए सांप को पालतू नहीं बनाया जा सकता 

4. दुनिया का सबसे मजबूत जीवित जीव Gonorrhea है, ये अपने वजन से 1 लाख गुना ज्यादा वजन खींच सकते है। 

5. क्या आप जानते हो सफ़ेद रंग का बाघ पैदा होने के चांस 10000 में से किसी 1 के है और ये केवल भारत में ही पाए जाते है।


6. दोस्तो क्या आप जानते है विकटोरिया कराउन कबूतर (Victoria Crowned) कबूतरो की सभी प्रजातियो में सबसे बडा़ और सबसे सुंदर कबूतर है ।


7. क्या आप जानते है । की वुड फरोग (wood frog) मेंढको की एक एेसी प्रजाति है जिसकी बॉडी ठंड में 70% तक जम जाती है जिसमें इसका मस्तिष्क, ह्रदय और फेफडे़ आदि अंग जम जाते है फिर जब Temperature बढता है तो यह मेंढक वापस नॉर्मल हो जाता है ।


8. एंगलर मछली जब प्रजनन करती है तो Male मछली  Female के पेट को काटती है चिपक जाती है और धीरे धीरे उनके शरीर हमेशा के लिये मिल जाते है , Male के अनावश्यक अंग जैसे आँख और पंख उसके शरीर से अलग हो जाते है़


9. क्या आप जानते हो ब्लड हाउस इकलौता एेसा कुता है जिसको कोर्ट में सबूत के तौर पर लाया जा सकता है ।


10. एक बिच्छू 6 दिनो तक अपनी सांस रोक सकता है और एक साल तक बिना कुछ खाए रह सकता है ।


11. क्या आप जानते है की सांपो की सभी प्रजातियो में सें ब्लेक मामबा (Black Mamba) सबसे तेज चलने वाला सांप है । यह लगभग 1 घंटे में 17 किलोमीटर चल सकता है ।


12. दोस्तो क्या आप जानते है सांप अपनी आंखे ना तो झपका सकता है और ना ही सांप अपनी आंखे बंद कर सकता है इस लिए सांप खुली आंखो के साथ सोता है 


13. रोचक तथ्य - घोंगा(Snail) और कैटरपिलर ऐसे कीट(insect) है जो ब्लेड की तेज धार पर भी चल सकते है 


14. रोचक तथ्य - Basenji नस्ल कुत्तो की एक ऐसी नस्ल है जो कभी भोंकती नही है ये नस्ल बस सुरीली आवाजें निकालते है

0 Comments:

Please do not enter any spam link in the comment box